बीडीओ ने की पंचायत समिति के सदस्यों के साथ बैठक

रामगढ़. प्रखंड के विकास भवन में पंचायत समिति सदस्यों के साथ बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद ने बैठक की. जिसमें मनरेगा, बाल विकास परियोजना, पेंशन योजना, खाद्य आपूर्ति, स्वच्छता, पेयजल आदि पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही सदस्यों ने मासिक बैठक की जानकारी पहले नहीं दिये जाने, वर्ष 2015-16 में ग्रामसभा चयन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 12:03 AM

रामगढ़. प्रखंड के विकास भवन में पंचायत समिति सदस्यों के साथ बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद ने बैठक की. जिसमें मनरेगा, बाल विकास परियोजना, पेंशन योजना, खाद्य आपूर्ति, स्वच्छता, पेयजल आदि पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही सदस्यों ने मासिक बैठक की जानकारी पहले नहीं दिये जाने, वर्ष 2015-16 में ग्रामसभा चयन करने के क्रम में पंचायत समिति की भागीदारी सुनश्चित नहीं करने एवं बोडिया, भतोडिया बी के पंचायत समिति के सदस्यों ने 11-16 जनवरी में होने पर ग्रामसभा में दी गयी. योजना प्रपत्र में नहीं छपने पर आपत्ति जतायी. वहीं बीडीओ श्री प्रसाद ने सदस्यों को गड़बड़ी में सुधार किये जाने का आश्वासन देते हुए बताया कि अब बैठक की. जानकारी सदस्यों को सात दिनों पहले ही दी जायेगी. जबकि पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता अजय सरकार ने प्रखंड के भतोडीया, पथरिया, सुसनीया सहित पांच पंचायतों में लघु जलापूर्ति योजना आरंभ होने की जानकारी दी. बैठक में बीपीओ पवन सिंह, प्रमुख शिवलाल मरांडी, सभी कनीय अभियंता सहायक अभियंता सहित बड़ी संख्या में पंचायत समिति के सदस्य मौजूद थे. …………………..बाल समागम आयोजितरामगढ़. प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में बाल समागम कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्कूली बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. अवसर पर 100, 200 व 400 मीटर रेस, खोखो, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को अनूज मुर्मू के हाथों पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version