Dumka Crime News: दुमका जिले में इस साल दुष्कर्म की घटना में काफी इजाफा हुआ है. जनवरी से अगस्त महीने यानी कुल आठ माह में दुष्कर्म की 29 घटनाएं हुई हैं. पिछले साल 2021 में पूरे एक साल के दौरान दुष्कर्म की 27 घटनाएं हुई थी. उससे पहले 2020 में 30 एवं 2019 में दुष्कर्म की 35 घटना पूरे साल में हुई थी.
डायन प्रथा के मामले भी बढ़े
यही नहीं दुमका में एक बार फिर से डायन प्रथा के मामले भी बढ़ने लगे हैं. आठ माह में डायन कह कर प्रताड़ित किये जाने के छह मामले पुलिस के सामने पहुंच चुके हैं. उनमें प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दुभार्ग्यवश तीन की हत्या भी डायन बता कर जिले में कर दी गयी है. पिछले नौ साल में डायन हत्या के चार केस पुलिस ने दर्ज किये थे. ये आंकड़े बता रहे हैं कि महिलाओं के प्रति हिंसा की घटनाएं हाल के दिनों में बढ़ी है.
बाइक चोर गिरोह बने पुलिस के लिए सिरदर्द
दुमका जिले में चोरी की घटना में भी इजाफा हुआ है. छिटपुट और छोटी-मोटी चोरी के मामलों का तो उद्भेदन पुलिस कर ले रही, लेकिन चोरी की बड़ी वारदातों का उद्भेदन कर पाने में पुलिस विफल रही है. छह की संख्या में घूमनेवाले नकाबपोश चोरों को भी पुलिस नहीं दबोच सकी है. पिछले दिनों नयापाड़ा, रसिकपुर सहित कई इलाके में चोरी की बड़ी वारदात हो चुकी है. वहीं हर दूसरे-तिसरे दिन मोटरसाइकिल चुरा कर गिरोह पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त माह तक 243 दिनों में चोरी के 124 वारदात हो चुकी हैं. हर दूसरे दिन चोर वारदात को अंजाम देने में सफल रह रहे हैं.
सड़क जाम करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज
किशोरी के साथ यौन शोषण करने के बाद उसकी हत्या कर शव को पेड़ में लटका देने के विरोध में पांच सितंबर को श्री अमड़ा चौक जाम किया गया था. सड़क जाम के आरोप में सहायक कृषि अभियंता रंजन कुमार निराला के बयान पर ग्राम प्रधान समेत नौ लोगों को नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार पांच सितंबर को जाम समर्थकों के द्वारा परंपरागत हथियार से लैस होकर सड़क जाम व सरकारी कार्य में बाधा दिया गया था. यातायात बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. सड़क जाम करने के आरोप में बांसकनाली के ग्राम प्रधान सोनेलाल हेंब्रम, जयगुरु हेंब्रम, भाई हेंब्रम, बबलू सोरेन, मरकुश मुर्मू, लुसोराम बास्की, सागेन मुर्मू, राजेश मुर्मू, अनिल मुर्मू व करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया है.