शिक्षक नियुक्ति वाली खबर में बॉक्स//

…तो लगा ही रहेगा पारा का लेबल !अहर्ता के बावजूद नहीं मिल रहा पारा शिक्षकों को गैर पारा शिक्षक श्रेणी में स्थानसंवाददाता, दुमका वर्तमान शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में अभ्यर्थियों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या पारा का लेबल उन पर लगा ही रहेगा! वे सामान्य सहायक शिक्षक नहीं बन पायेंगे! सामान्य श्रेणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 10:03 PM

…तो लगा ही रहेगा पारा का लेबल !अहर्ता के बावजूद नहीं मिल रहा पारा शिक्षकों को गैर पारा शिक्षक श्रेणी में स्थानसंवाददाता, दुमका वर्तमान शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में अभ्यर्थियों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या पारा का लेबल उन पर लगा ही रहेगा! वे सामान्य सहायक शिक्षक नहीं बन पायेंगे! सामान्य श्रेणी की अहर्ता रखने के बावजूद मेधा सूची में कई पारा शिक्षकों को पारा शिक्षक के ही आरक्षित वर्ग में रखा गया है. इसे क्षैतिज आरक्षण का उल्लंघन अभ्यर्थी बता रहे हैं. दुमका के कई अभ्यर्थियों ने इस बात पर भी रोष जताया है कि सामान्य श्रेणी का कट ऑफ मार्क्स 70.85 प्रतिशत है, जबकि दर्जन भर से अधिक परीक्षार्थी इससे अधिक मेधा अंक की योग्यता रखते हैं. उसी तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग के गैर पारा वर्ग के अजजा वर्ग में 20 पद रिक्त रखा गया है, जिसे उच्चतर योग्यता वाले अजजा पारा शिक्षकों से भरा जा सकता है. उसी तरह अनुसूचित जाति वर्ग में भी कुछ पारा शिक्षक गैर पारा के अजा की योग्यता रखते हैं, परंतु उन्हें भी क्षैतिज आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version