रामगढ़ : गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में संवेदनशील तथा अति संवेदशनशील गांवों में झंडोत्तोलन व सरस्वती पूजा विर्सजन में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया गया. साथ ही इसके लिए शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाये जाने की बात कही. बैठक में स्वच्छता अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से 25 जनवरी को रामगढ़ थाना से रामगढ़ बाजार तक झाड़ू लगाने का निर्णय लिया गया. मौके पर बीडीओ राजकिशोर प्रसाद, सीओ सुनील कुमार, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.
सहायिकाओं का सात माह से मानदेय लंबित
दुमका : रामगढ़ प्रखंड के 27 पंचायतों के लगभग 260 आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने सात माह से मानदेय लंबित रहने पर आक्रोश जताया है. साथ ही अक्तूबर से पोषाहार भी नहीं मिली है. यही वजह है कि सेविका सहायिकाओं ने केंद्र चलाने में अपनी असमर्थता जतायी है.
एसएसबी का जवान नशे में धूत होकर किया मताली
दुमका कोर्ट : शहर के एक शराब की दुकान पर शराब पीकर एसएसबी के जवान को मताली करते देख लोग स्तबध रह गये. हालांकि जवान वर्दी में नहीं था. जवान की मताली एवं हंगामा की सूचना मिलते ही एसएसबी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर उसे अपने साथ लेकर चले गये.