संवाददाता, दुमकाभारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता ने प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर पार्टी विरोधी कार्य करने तथा जेएमएम के पक्ष में पार्टी प्रत्याशी के विरोध में मतदान कराने की मुहिम छेड़ने वालों का नाम भेजा है. उन्होंने ऐसे लोगों पर खुद को सीएम का करीबी बताकर प्रशासनिक पदाधिकारियों से जबरन चंदा-चिट्ठा वसूली करने की भी शिकायत की है. जिलाध्यक्ष श्री दत्ता ने जिन लोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का अनुरोध किया है, उनमें पूर्व विधायक सुनील सोरेन के अलावा तीन पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, विनोद शर्मा व विपिन अग्रवाल सहित दस लोगों के नाम शामिल हैं. निवास बनें सदस्यता प्रभारीदुमका . भाजपा के प्रदेश सदस्यता प्रभारी अनंत ओझा ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल को जिला सदस्यता प्रभारी तथा युवा मोरचा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार साह को सह सदस्यता प्रभारी मनोनीत किया है. जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता ने बताया कि सदस्यता अभियान के बावत शीघ्र ही सभी प्रखंडों में कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भाग लेंगे.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने भेजा प्रदेश अध्यक्ष व सीएम को नाम/ पार्टी विरोधी काम करने वालों पर कार्रवाई की मांग
संवाददाता, दुमकाभारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता ने प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर पार्टी विरोधी कार्य करने तथा जेएमएम के पक्ष में पार्टी प्रत्याशी के विरोध में मतदान कराने की मुहिम छेड़ने वालों का नाम भेजा है. उन्होंने ऐसे लोगों पर खुद को सीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement