सरस्वती पूजा// प्रखंड में मनायी गयी सरस्वती पूजा
प्रतिनिधि, काठीकुंडज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा आराधना को लेकर प्रखंड में माहौल भक्तिमय है. प्रखंड के प्लस टू विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, आवासीय बालिका उच्च विद्यालय नकटी, कस्तूरबा विद्यालय, अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय, आसनपहाड़ी सहित प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्रों ने देवी की पूजा-अर्चना की. काठीकुंड […]
प्रतिनिधि, काठीकुंडज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा आराधना को लेकर प्रखंड में माहौल भक्तिमय है. प्रखंड के प्लस टू विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, आवासीय बालिका उच्च विद्यालय नकटी, कस्तूरबा विद्यालय, अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय, आसनपहाड़ी सहित प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्रों ने देवी की पूजा-अर्चना की. काठीकुंड बाजार में पूजा को लेकर कई पंडालों में माता की प्रतिमा स्थापित की गयी है. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में दोपहर बाद पूजा संपन्न हुई. पूजा के सफल आयोजन में पिंटू मोदी, रंजीत कुमार बोम, राकेश कुमार, अवनिश कुमार, राहुल राज, कुमार गौरव बिटटु, सुमित कुमार, रूपेश मंडल, सुनील मंडल, अमित कुमार, योगेश कुमार सहित अन्य अहम भूमिका निभा रहे है.———————–फोटो 24 डीएमके काठीकुंडसार्वजनिक दुर्गा मंदीर में स्थापित माता सरस्वती की प्रतिमा