पारा शिक्षको की बैठक 26 को

रानीश्वर . पारा शिक्षकों ने लंबित मानदेय भुगतान व अपनी समस्याओं के समाधान के लिए 26 जनवरी को बीआरसी रानीश्वर में एक बैठक आहूत की है. इसकी जानकारी पारा शिक्षक विवेकानंद घोष ने दी. श्री घोष ने बताया कि बैठक में संगठन को लेकर भी विचार विमर्श किया जायेगा………………………………………गांव में सुख समृद्धि क े लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 10:02 PM

रानीश्वर . पारा शिक्षकों ने लंबित मानदेय भुगतान व अपनी समस्याओं के समाधान के लिए 26 जनवरी को बीआरसी रानीश्वर में एक बैठक आहूत की है. इसकी जानकारी पारा शिक्षक विवेकानंद घोष ने दी. श्री घोष ने बताया कि बैठक में संगठन को लेकर भी विचार विमर्श किया जायेगा………………………………………गांव में सुख समृद्धि क े लिए हुई पहाड़नाथ की पूजारानीश्वर . बिलकांदी पंचायत के संताली चाउलिया गांव के पास जंगल में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बांगला पंचांग के आठ माघ को पहाड़नाथ की धूमधाम से पूजा की गयी. पूजा में गांव के सभी महिला व पुरुष तथा बच्चे भी शामिल हुए. ग्रामीण उपवास रह कर पूरे श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजा की. पुजारी पानसल हांसदा ने बताया कि गांव के पास जंगल में पहले पहाड़नाथ देवता की पूजा होता था. जो बीच में बंद हो गया था. उस समय गांव में अशांति होते रहता था. बाद में ग्रामीण एकजुट होकर फिर से पूजा शुरू की उस समय से गांव में शांति है. पहाड़नाथ पूजा के उपलक्ष्य में यहां मेला भी लगा था. तथा गांव के युवा वर्ग के पहल पर फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया था…………………………………………फोटो 24 डीएमके/रानीश्वर संताली चाउलिया गांव में पहाडनाथ की पूजा में शामिल ग्रामीण.

Next Article

Exit mobile version