रानीश्वर. विद्या की देवी सरस्वती की पूजा शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिक्षा प्रतिष्ठानों व क्लबों में धूमधाम से हुई. वहीं सरस्वती पूजा के साथ-साथ बंगाली परिवारों में सिझानो पर्व का भी धूम रहा. सरस्वती पूजा की तरह इस साल आज शनिवार को सरस्वती पूजा कराने वालों ने शनिवार को ही सिझानो पर्व मनाया. जबकि रविवार को सरस्वती पूजा करने वाले रविवार को ही सिझानो पर्व मनायेंगे. ……………………………………..भांडीवन की टीम आमजोड़ा को दो गोल से हरायारानीश्वर. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रानीश्वर स्टेडियम में आयोजित फुटवॉल मैच के फाइनल में बंगाल के भांडीवन की टीम आमजोड़ा की टीम को तीन एक गोल से पराजित किया. रानीश्वर साइनिंग क्लब द्वारा नेताजी जयंती के उपलक्ष्य में मैच कराया गया था. विजेता टीम को क्लब की ओर से नकद चार हजार रुपये तथा उप विजेता टीम को नकद दो हजार रुपये व नेताजी के नाम से एक-एक कप देकर पुरस्कृत किया गया. एमजी डिग्री कॉलेज रानीश्वर के प्राचार्य अब्दुल रईस खान के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया. मौके पर पिंटू खान, शेख राजू, सरफराज, लालान शेख, सुरेंद्र मोहन भट्टाचार्य, कमल बागती आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सरस्वती पूजा// प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से हुई सरस्वती पूजा
रानीश्वर. विद्या की देवी सरस्वती की पूजा शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिक्षा प्रतिष्ठानों व क्लबों में धूमधाम से हुई. वहीं सरस्वती पूजा के साथ-साथ बंगाली परिवारों में सिझानो पर्व का भी धूम रहा. सरस्वती पूजा की तरह इस साल आज शनिवार को सरस्वती पूजा कराने वालों ने शनिवार को ही सिझानो पर्व मनाया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement