भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर जताया विरोध
मसलिया. हथियापाथर के मोहनपुर में शनिवार को गोटा भारोत सिदो-कान्हू हुल बैसी की बैठक शिवधन हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रू प से भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर चर्चा की गयी तथा इसका विरोध जताते हुए संताल परगना कास्तकारी अधिनियम पर इसे हमला बताया गया. वैसी ने पंचायत चुनाव होने के बावजूद भी पंचायतों […]
मसलिया. हथियापाथर के मोहनपुर में शनिवार को गोटा भारोत सिदो-कान्हू हुल बैसी की बैठक शिवधन हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रू प से भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर चर्चा की गयी तथा इसका विरोध जताते हुए संताल परगना कास्तकारी अधिनियम पर इसे हमला बताया गया. वैसी ने पंचायत चुनाव होने के बावजूद भी पंचायतों में मांझी परगना के नायकी, गुडित व प्रधानों को पूरा अधिकार नहीं दिये जाने, स्थानीयता नीति के बगैर सरकारी नौकरी में बहाली करने पर आंदोलन करने की बात कही. मौके पर पूर्व वीसी डॉ फटीक चंद हेंब्रम, पूर्व डीआइजी सिदो हेंब्रम, ई जे सोरेन, कुंवर मुर्मू, सुखेन सोरेन के अलावे किरान सोरेन, शिबूधन मुर्मू, गोपाल सोरेन, सुनील हेंब्रम, पीके हेंब्रम, राजेश हेंब्रम, मलंद हेंब्रम, सुबुधन मुर्मू, आमीन मरांडी, निर्मल टुडू, रघुनाथ किस्कू, बिवुधन मुर्मू मौजूद थे…………………………………फोटो-24 डीएमके/मसलियागोटा भारोत सिदो-कान्हू हुल बैसी ब्ैाठक में भाग लेते लोग.——————————————————