सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

बासुकिनाथ : देवघर–दुमका मुख्य मार्ग बहिंगा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में कार्तिक मिर्धा (51वर्ष) की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि वह रोड पार कर रहा था इसी बीच काफी तेज गति से अज्ञात बोलेरो ने उसे जोरदार ठोकर मारकर भाग गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना जहां हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 5:01 AM

बासुकिनाथ : देवघरदुमका मुख्य मार्ग बहिंगा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में कार्तिक मिर्धा (51वर्ष) की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि वह रोड पार कर रहा था इसी बीच काफी तेज गति से अज्ञात बोलेरो ने उसे जोरदार ठोकर मारकर भाग गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

घटना जहां हुई वह सोनारायठाढ़ी थानान्तर्गत पड़ता है. सोनारायठाढ़ी प्रखंड के बीडीओ सलमान जफर खिनारी ने मृतक के परिजनों को सरकारी मदद देने का आश्वासन दिया है. पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपूर्द किया. वहीं समाजसेवी पूनम यादव वकिल यादव ने मृतक के पुत्र दिलीप मिर्धा को कुछ राशि आनाज देकर सहयोग किया तथा उसके परिवार को सरकारी सहायता के लिए संबंधित प्रखंड के बीडीओ सीओ से बात कर मदद दिलाने का भरोसा दिलाया.

Next Article

Exit mobile version