सीएम-2// स्थानीयता नीति व शिक्षक नियुक्ति के चयन सूची को रद्द करने को लेकर शिक्षकों में आक्रोश

सीएम के समक्ष किया प्रदर्शनएसपी कॉलेज के पास किया चक्का जामसंवाददाता, दुमकास्थानीयता नीति एवं दुमका जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी किये गये प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के चयन सूची को रद्द करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने रविवार को पहले तो एसपी कॉलेज के पास चक्का जाम कर दिया, बाद में प्रदर्शनकारी डीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:03 PM

सीएम के समक्ष किया प्रदर्शनएसपी कॉलेज के पास किया चक्का जामसंवाददाता, दुमकास्थानीयता नीति एवं दुमका जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी किये गये प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के चयन सूची को रद्द करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने रविवार को पहले तो एसपी कॉलेज के पास चक्का जाम कर दिया, बाद में प्रदर्शनकारी डीसी चौक पहुंच कर वहां सड़क पर बैठ गये. सीएम रघुवर दास जब इस चौक पर डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे, तो उनके समक्ष भी इन प्रदर्शनकारियों ने तख्ती लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. सीएम ने उन्हें उनकी मांगों पर आवश्यक सुनवाई करने का भरोसा दिलाया तथा वार्ता के लिए राजभवन बुलाया. इससे पूर्व पुलिस और सुरक्षा बलों ने एसपी कॉलेज से डीसी चौक की ओर बढ़ रहे इन प्रदर्शनकारियों को पोखरा चौक के पास और फिर जेल रोड पर रोकने का प्रयास किया. पर पुलिस बलों से नोक-झोंक करते हुए प्रदर्शनकारी आगे बढ़ते गये. इस प्रदर्शन में आदिवासी मूलवासी बेरोजगार संघ, शिक्षित बेरोजगार संघ, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद्, पारा शिक्षक संघ, छात्र संगठन एवं स्थानीयता संघर्ष समिति शामिल थे. प्रदर्शन में सागेन मुर्मू, विक्रांत ज्योति, अनिल कुमार, ब्रजमोहन यादव सहित कई प्रमुख लोग शामिल थे.——————-फोटो25 दुमका-प्रदर्शन 1/2/3——————–डीसी चौक में प्रदर्शन करते विभिन्न संगठनों के लोग तथा बातचीत करते सीएम रघुवर दास.

Next Article

Exit mobile version