सीएम-4//ग्राम प्रधान मांझी संगठन के कार्यक्रम में उठी मांग// ग्रामसभा को मजबूत करे सरकार
संवाददाता, दुमकाग्राम प्रधान मांझी संगठन द्वारा दुमका क्लब में आयोजित कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास के समक्ष ग्राम प्रधानों ने ग्राम सभा को मजबूत करने की पुर जोर मांग उठायी. संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल ने कहा कि संताल हूल के अमर नायक सिदो-कान्हू और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस ग्राम स्वराज का […]
संवाददाता, दुमकाग्राम प्रधान मांझी संगठन द्वारा दुमका क्लब में आयोजित कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास के समक्ष ग्राम प्रधानों ने ग्राम सभा को मजबूत करने की पुर जोर मांग उठायी. संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल ने कहा कि संताल हूल के अमर नायक सिदो-कान्हू और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस ग्राम स्वराज का सपना देखा था, उसे पूरा करने के लिए ग्राम सभा को मजबूत करने की जरूरत है. 2007-08 से ग्रामसभा की उपेक्षा हो रही है, जो दुभार्ग्यपूर्ण है. ग्रामसभा में लोकसभा-विधानसभा से भी शक्तियां निहित हैं. लिहाजा इसकी उपेक्षा नहीं होनी चाहिए. ————————–25 दुमका-ग्राम प्रधान 1/2——————