धान क्रय और खाद को लेकर किसानों ने किया हंगामा

नोनीहाट. लैम्पस द्वारा यूरिया नहीं मिलने से आक्रोशित लगवा गांव के एक दर्जन किसानों ने रविवार को नोनीहाट लैम्पस पहुंच कर हंगामा किया. किसानों ने लैम्पस के उदासीनता पर चिंता प्रकट की. किसानों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि सरकार द्वारा जल्द से जल्द धान की खरीददारी नहीं की गई और यूरिया खाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 11:03 PM

नोनीहाट. लैम्पस द्वारा यूरिया नहीं मिलने से आक्रोशित लगवा गांव के एक दर्जन किसानों ने रविवार को नोनीहाट लैम्पस पहुंच कर हंगामा किया. किसानों ने लैम्पस के उदासीनता पर चिंता प्रकट की. किसानों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि सरकार द्वारा जल्द से जल्द धान की खरीददारी नहीं की गई और यूरिया खाद जल्द से जल्द उपलब्ध नहीं करायी गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. हंगामा करने वालों में नीरंजन सिंह, श्रीकांत सिंह, ओम प्रकाश सिंह, भगन सिंह, बलराम दर्वे, सरोज सिंह, राम रतन महतो, पवन सिंह, लालदेव सिंह, उपेन्द्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, माणिक चंद्र महतो आदि शामिल थे. ……………………….फोटो 25 नोनीहाट – 3हंगामा करते किसान………………………..70 मरीजों का हुआ इलाजनोनीहाट. नोनीहाट में चल चिकित्सा वाहन को डॉ रोबिन वा डॉ़ अशोक मरांडी ने नोनीहाट के यज्ञ स्थल के मैदान में 70 लोगों का इलाज किया. जिसमें नि:शुल्क जांच एक्स-रे व दवा मरीजों को दी गयी. डॉ़ रोबिन ने बताया कि प्रत्येक माह के 25 तारिख को शिविर नोनीहाट में लगाया जाता है. सहयोगियों में फर्मासिस्ट नीरज कुमार एएनएम कंचन कुमारी लैब टेक्निशियन काजल सेन आदि काम कर रहे थे. ………………………

Next Article

Exit mobile version