लीड// डीसी-एसपी ने की बैठक, अवैध खनन रोकने के निर्देश

संवाददाता, दुमकाजिले के उपायुक्त हर्ष मंगला और पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू ने बुधवार को खनन से संबंधित बैठक की तथा जिले के खनन विभाग के अधिकारियों, सभी अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सरकार के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए पदाधिकारियों ने अवैध खनन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 10:03 PM

संवाददाता, दुमकाजिले के उपायुक्त हर्ष मंगला और पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू ने बुधवार को खनन से संबंधित बैठक की तथा जिले के खनन विभाग के अधिकारियों, सभी अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सरकार के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए पदाधिकारियों ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने को लेकर कार्रवाई करने की बात कही. डीसी हर्ष मंगला ने बताया कि खनन अनुज्ञप्ति के साथ-साथ नियमावली के अनुपालन के आलोक में अब तक की गयी कार्रवाई की भी समीक्षा की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता उदय प्रताप, डीएफओ एसके सुमन, एसडीओ सुधीर कुमार,डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव, डीएमओ सुरेश शर्मा के साथ-साथ सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद थे.——————-फोटो28 दुमका डीस मीटिंग———————-पदाधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी एवं एसपी.