ओके त्:: ब्रैन डेड के बाद किया अंगदान
दुमका . शहर के नया बाबूपाड़ा निवासी बासुकिनाथ राजहंस की पत्नी रामरानी को कोलंबिया एशिया अस्पताल बंगलरु में ब्रेन डेड घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों की राय पर उनके सभी अंगों को दान दे दिया गया. दिल्ली से एक मरीज को एयर एंबुलेंस से लाकर लीवर का सफल प्रत्यारोपण भी किया गया. कमेटी ऑफ […]
दुमका . शहर के नया बाबूपाड़ा निवासी बासुकिनाथ राजहंस की पत्नी रामरानी को कोलंबिया एशिया अस्पताल बंगलरु में ब्रेन डेड घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों की राय पर उनके सभी अंगों को दान दे दिया गया. दिल्ली से एक मरीज को एयर एंबुलेंस से लाकर लीवर का सफल प्रत्यारोपण भी किया गया. कमेटी ऑफ कर्नाटक के क्षेत्रीय इकाई एवं दिल्ली के विशेषज्ञों की देखरेख में यह प्रत्यारोपण किया गया.