संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में चल रहे इंडोर गेम्स के दूसरे दिन बुधवार को बैडमिंटन के अंडर 13 बालक वर्ग में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अनुज सोरेन व मृगांक शेखर सेमीफाईनल में प्रवेश कर गये. इसी ग्रुप में मेहूल राज ने आदित्य राज को एवं विनीत सिंह ने कुमार अभिषेक को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं अंडर 16 बालक वर्ग से अभिलाष लायक ने अमन कुमार को, अंकेश कुमार ने गौरव कुमार को, आशीष कुमार ने सौरभ को एवं उल्लास लायक ने माधव मुस्कान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.बालिका वर्ग से सृष्टि रानी ने सुकृति दे को, साक्षी कुमारी ने निशा कुमारी को, स्नेहा अग्रवाल ने ज्योति मुर्मू को और अंशु पांडेय ने रूपम कुमारी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. शतरंज में घनश्याम प्रसाद, मो रहबर, मिटठू पांडेय, गंगाधर शर्मा, मो फारूख हुसैन ओपन वर्ग के तीसरे राउंड में बढ़त पर रहे. जबकि बालक के जूनियर वर्ग से नितेश कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा, अनमोल मुर्मू, गुडवीन कुमार भी तीसरे राउंड में बढ़त पर रहे. बालिका वर्ग से प्रियां खां, श्वेता कुमारी, प्रियंका कुमारी व रक्षिता शेखर ने दूसरे राउंड में जीत हासिल कर अगले राउंड में प्रवेश कर चुकी है.
BREAKING NEWS
इंडोर गेम्स का आज तीसरा दिन//अनुज व मृगांक सेमीफाईनल में पहुंचे
संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में चल रहे इंडोर गेम्स के दूसरे दिन बुधवार को बैडमिंटन के अंडर 13 बालक वर्ग में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अनुज सोरेन व मृगांक शेखर सेमीफाईनल में प्रवेश कर गये. इसी ग्रुप में मेहूल राज ने आदित्य राज को एवं विनीत सिंह ने कुमार अभिषेक को पराजित कर सेमीफाइनल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement