प्रत्येक बूथ में बनायेगी भाजपा सौ-सौ कार्यकर्ता
प्रतिनिधि, दुमका सदस्यता महाअभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक बुधवार को अध्यक्ष दिनेश दत्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अध्यक्ष श्री दत्ता ने सदस्यता अभियान में तेजी लाने तथा 100 प्राथमिक सदस्य के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी बूथों पर एक -एक प्रभारी नियुक्त कर सघन अभियान चलाये जाने का […]
प्रतिनिधि, दुमका सदस्यता महाअभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक बुधवार को अध्यक्ष दिनेश दत्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अध्यक्ष श्री दत्ता ने सदस्यता अभियान में तेजी लाने तथा 100 प्राथमिक सदस्य के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी बूथों पर एक -एक प्रभारी नियुक्त कर सघन अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया. साथ ही आनलाईन सदस्य बनाने का भी लक्ष्य रखते हुए टोल फ्री नंबर की जानकारी दी. बैठक में जिला सदस्यता प्रभारी निवास मंडल, जिला उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनोज साह, महिला मोरचा अध्यक्षा ममता साह, सुमित पटवारी ,सुभाष दास, निरज भंडारी, मृणाल मिश्रा, विजय प्रसाद, सुभाष राव, कालेश्वर लायक, दीपक साह, जगदीश राय, लक्ष्मी चौधरी, राजेंद्र प्रसाद साह, उमाशंकर चटर्जी, महेश गण, केदार मंडल, निरज वयरा, कमल दास, विभा ओझा, पवन केशरी, आम केशरी, भगवान केशरी, प्रिया रक्षित, फिरदौस, विशु टुडू, राम चंद्र मिर्धा सहित सभी जिले के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदि उपस्थित थे. प्रखंडों में भी बनाये गये प्रभारीदुमका नगर के लिए प्रभारी संजीव भगत व सह प्रभारी अमित रक्षित, दुमका ग्रामीण गणपति पाल व राहुल राय, जामा वीरू मंडल व रामचंद्र खिरहर, रामगढ़ सुरेश साह, नगेंद्र राय, बासुकिनाथ शैलेश कुमार राव केशव साह, जरमुंडी नरेश यादव व चंदन कुमार, काठीकुंड बबलू व सोम हांसदा एवं रानीश्वर के लिए लखीकांत मंडल को प्रभारी व विश्वनाथ घोष को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. ………………………………….28 दुमका बीजेपी