जमीन विवाद में गवाही देने आया व्यक्ति लापता

रामगढ़ : सुसनियां पंचायत के ताराटीकर निवासी गोपीन टुडू दो जुलाई से लापता है. गोपीन पिछले कुछ दशकों से पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के मेमारी थाना अंतर्गत महेशपुर गांव में अपने परिवार सहित रहा था. वह 30 जून को जमीन के मुकदमे में गवाही देने अपने पैतृक गांव ताराटीकर आया था. एक जुलाई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 4:18 AM

रामगढ़ : सुसनियां पंचायत के ताराटीकर निवासी गोपीन टुडू दो जुलाई से लापता है. गोपीन पिछले कुछ दशकों से पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के मेमारी थाना अंतर्गत महेशपुर गांव में अपने परिवार सहित रहा था. वह 30 जून को जमीन के मुकदमे में गवाही देने अपने पैतृक गांव ताराटीकर आया था.

एक जुलाई को न्यायालय में गवाही देने के बाद वह दो जुलाई की सुबह महेशपुर जाने के लिए ताराटीकर से निकला तब से ही उसका कोई पता नहीं है. उसके बेटे सुलेमान टुडू के अनुसार उसके पिता के गायब होने की सूचना 19 जुलाई को ही रामगढ़ थाने को दी है. लेकिन अबतक उसे कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.

थाना प्रभारी रामअवतार यादव के अनुसार लापता व्यक्ति के हुलिये की सूचना देते हुए जिले के सभी थानों को इस संबंध में कुछ भी जानकारी मिलने पर रामगढ़ थाना को सूचना देने का अनुरोध किया गया है. उल्लेखनीय है कि गोपीन टुडू का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा है.

विवाद के हल के लिए गत वर्ष ताराटीकर मोड़े मांझी की बैठक भी बुलायी गयी थी. तत्कालीन अंचलाधिकारी ने दोनों पक्षों को मामले की शीघ्र समाधान का आश्वासन देकर मोड़े मांझी की बैठक समाप्त करायी थी. जमीन के इसी मामले में गुपीन गवाही देने बंगाल से ताराटीकर आया था.

Next Article

Exit mobile version