कैम्पस-// एलएलबी में नामांकन आज से होगी शुरू

संवाददाता, दुमकाएसपी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र झा की अध्यक्षता में एक बैठक गुरुवार को आयोजित की गई, जिसमें एलएलबी प्रथम वर्ष सत्र 2014-15 के लिए नामांकन की तिथि 30 जनवरी से से 16 फरवरी तक निर्धारित की गयी. फॉर्म एवं प्रोस्पेक्टस कॉलेज काउंटर से 600 रुपये के चालान जमा कर प्राप्त किया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 7:02 PM

संवाददाता, दुमकाएसपी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र झा की अध्यक्षता में एक बैठक गुरुवार को आयोजित की गई, जिसमें एलएलबी प्रथम वर्ष सत्र 2014-15 के लिए नामांकन की तिथि 30 जनवरी से से 16 फरवरी तक निर्धारित की गयी. फॉर्म एवं प्रोस्पेक्टस कॉलेज काउंटर से 600 रुपये के चालान जमा कर प्राप्त किया जा सकता है. न्यूनतम अहर्ता रखने वाले आवेदक सीधा नामांकन करवा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि एसपी लॉ कॉलेज में बार कौंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता नहीं प्राप्त होने के कारण सत्र 2013-14 में नामांकन नहीं हो पाया था. बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने इसे सत्र 2014-15 के लिए मान्यता प्रदान की है. वहीं उम्र सीमा की बाध्यता समाप्त होने के कारण अब ऐसे लोग जो पहले नामांकन नहीं करवा पाये थे अब नामांकन करवा सकेंगे. जिसमें लॉ कॉलेज के को-ऑर्डिनेटर डॉ अजय सिन्हा भी उपस्थित थे. दुमका में हाई कोर्ट बेंच बनने की खबर ने एलएलबी पाठ्यक्रम के प्रति यहां के युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. ———————–फोटो29 दुमका-कैम्पसकैप्शन: एलएलबी के नये सत्र को लेकर बैठक करते प्राचार्य डॉ सुरेंद्र झा.———————-आपराधिक न्याय प्रकिया पर कार्यशाला आजदुमका. शुक्रवार 30 जनवरी को एसपी लॉ कॉलेज एवं एचआरएलएम के संयुक्त तत्वावधान में 11 बजे दिन में आपराधिक न्याय प्रकिया पर एक कार्यशाला एसपी लॉ कॉलेज में आयोजित की गई है. जिसमें एचआरएनएल के राज्य समन्वयक और झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता अहमद रजा, झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता अनूप अग्रवाल एवं अनुज वर्मन आदि भाग लेंगे. अवसर पर एचआरएलएम द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. यह जानकारी एसपी लॉ कॉलेज के को-ऑर्डिनेटर डॉ अजय सिन्हा ने दी.

Next Article

Exit mobile version