माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव कल

दुमका . झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला सम्मेलन व सांगठिनक चुनाव का आयोजन 31 जनवरी को संघ भवन में किया जायेगा. इसकी जानकारी राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो ने दी. उन्होंने बताया कि इसका निर्णय संघ के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया था. श्री महतो ने बताया कि इसके पहले सत्र में माध्यमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 10:03 PM

दुमका . झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला सम्मेलन व सांगठिनक चुनाव का आयोजन 31 जनवरी को संघ भवन में किया जायेगा. इसकी जानकारी राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो ने दी. उन्होंने बताया कि इसका निर्णय संघ के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया था. श्री महतो ने बताया कि इसके पहले सत्र में माध्यमिक शिक्षा में आवश्यक सुधार, सिलेबस मूल्यांकन, आधारभूत संरचना का विकास तथा प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लंबित 11 सूत्री मांगों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. पारित प्रस्ताव को राज्य एवं केंद्र सरकार को भेजा जायेगा. जबकि दूसरे सत्र में नियमानुसार जिला इकाई का सांगठनिक चुनाव संपन्न कराया जायेगा. उन्होंने इसके लिए जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं सभी प्रखंड व राज्यस्तर के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया है. लक्ष्मी लाडली योजना के मिले आवेदनजामा . मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत एक शिविर का आयोजन गुरुवार को विकास भवन में किया गया. शिविर में 42 आवेदकों ने अपना-अपना आवेदन जमा किया गया था, जिनमें से 15 ही पूर्ण रूप से सही पाया गया. शिविर में सीओ शैलेश कुमार सिंह, सीडीपीओ गीता एल्विना बेसरा, एलईओ एम नमिता सोरेन, महिला पर्यवेक्षिका शांति जायसवाल, उषा कुमारी, एल्विना हेंब्रम, सुहागिनी सोरेन, उत्पला तपादार, मीणा कुमारी साह, मामला साह सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका व लाभुक महिलाएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version