मसानजोर अस्पताल एएनएम के भरोसे

रानीश्वर: मसानजोर डैम प्रबंधन द्वारा संचालित किये जाने वाला मसानजोर अस्पताल करीब दो दशक से चिकित्सक विहीन है़ दो दशक पहले यहां डॉ मनिकांचन साहा पदस्थापित थे़ उनके स्थानांतरण हो जाने के बाद से अस्पताल चिकित्सक विहीन है़. फिलहाल मसानजोर अस्पताल में एक एएनएम, दो स्वास्थ्य कर्मी पदस्थापित हैं तथा मास्टर रोल पर एक कर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 8:02 PM

रानीश्वर: मसानजोर डैम प्रबंधन द्वारा संचालित किये जाने वाला मसानजोर अस्पताल करीब दो दशक से चिकित्सक विहीन है़ दो दशक पहले यहां डॉ मनिकांचन साहा पदस्थापित थे़ उनके स्थानांतरण हो जाने के बाद से अस्पताल चिकित्सक विहीन है़.

फिलहाल मसानजोर अस्पताल में एक एएनएम, दो स्वास्थ्य कर्मी पदस्थापित हैं तथा मास्टर रोल पर एक कर्मी काम कर रहा है़ मसानजोर डैम बनने के बाद यहां पदस्थापित कर्मचारियों के चिकित्सा के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से एक अस्पताल खोला गया था़ डॉ साहा के स्थानांतरण के बाद से डॉक्टर का पद रिक्त है.

बताया जाता है कि मसानजोर में पदस्थापित ज्यादातर कर्मी पश्चिम बंगाल के सिउड़ी शहर में रहते हैं़ वहीं से आना जाना करते हैं तथा अधिकांश कर्मियों के पद भी रिक्त पड़े हैं. पिछड़ा इलाका होने के कारण यहां के लोगों को इलाज के लिए दूर जाना होता है. जिससे उन्हें परेशानी होती है. अत: ग्रामीणों ने व्यवस्था में सुधार की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version