माघी सोमवारी पर 30 हजार भक्तों ने फौजदारी बाबा पर किया जलाभिषेक
माघी सोमवारी पर 30 हजार भक्तों ने फौजदारी बाबा पर किया जलाभिषेक
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ माघ मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि सोमवार को बासुकिनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. लगभग 35 हजार भक्तों ने महादेव की पूजा-अर्चना की. मंदिर का द्वार सुबह साढ़े चार बजे खोला गया. सरकारी पुरोहित द्वारा पूजा संपन्न कराने के बाद गर्भगृह का द्वार भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया. शीतलहरी के बीच वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडितों ने षोडशोपचार विधि से पूजा-अर्चना संपन्न की. भक्तों ने पूजा के उपरांत मंदिर प्रांगण में आरती की और महादेव के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया. सूर्योदय से पूर्व ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगायी. देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में दूध और गंगाजल से अभिषेक कर शृंगार पूजा की. भोलेनाथ को अबीर, भांग, गांजा, गुलाब जल, सुगंधित तेल, इत्र, पान, सुपारी, जनेऊ, चंदन, भस्म, पुष्प, जटा, नाग, और पगड़ी अर्पित की गयी. श्रद्धालुओं को आसानी से पूजा-अर्चना कराने के लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी. अधिकारी और कर्मचारी पूरी तत्परता के साथ व्यवस्थाओं को संभालते नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है