पंचमी को 30 हजार भक्तों ने की फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना
वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडितों के द्वारा षोडशोपचार विधि से पूजा की. भक्तों ने गंगाजल से महादेव का अभिषेक किया.
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ मार्गशीर्ष माह शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि शुक्रवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में भक्तों की भीड़ लगी. करीब 30 हजार शिवभक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडितों के द्वारा षोडशोपचार विधि से पूजा की. भक्तों ने गंगाजल से महादेव का अभिषेक किया. पुरोहितों ने दूध, दही, घी, गु्ड़, भांग, ईख का रस, गंगाजल आदि से पंचामृत स्नान कराया. चार बजे भोर से मंदिर प्रांगण में भक्तों का तांता लगा रहा. सरकारी पूजा के दौरान पुरोहित के द्वारा षोडशोपचार पूजा के द्वारा बाबा की विशेष पूजा अर्चना की गयी. सरकारी पूजा के बाद मंदिर गर्भगृह का गेट भक्तों के लिए खोल दिया गया. सुबह से ही जलार्पण का जो सिलसिला शुरू हुआ. वह शाम तक चलते रहा. श्रद्धालुओं ने शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा फौजदारीनाथ की पूजा की. सरकारी पूजा के बाद मंदिर गर्भगृह का गेट भक्तों के लिए खोल दिया गया. भक्तों ने शिवगंगा से गर्भगृह गेट तक दंडवत प्रणाम किया. बच्चों का मुंडन संस्कार के साथ साथ अनेक धार्मिक अनुष्ठान कराये. पंडित सुधाकर झा ने बताया कि पूजा के समय शिव मंत्रों का जाप कर भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है