ओके::: मनरेगा योजना को लेकर ग्रामीणों की शिकायत
स्वीकृत स्थल कहीं, तालाब बनाया जा रहा कहीं औरमसलिया . प्रखंड के कुसुमघाटा पंचायत के कुसुमघाटा गांव में मनरेगा योजना के तहत एक सिंचाई तालाब निर्माण स्वीकृत प्लॉट के बदले दूसरे प्लॉट पर किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सिंचाई तालाब निर्माण कार्य के लाभुक जयप्रकाश यादव ने बीडीओ से […]
स्वीकृत स्थल कहीं, तालाब बनाया जा रहा कहीं औरमसलिया . प्रखंड के कुसुमघाटा पंचायत के कुसुमघाटा गांव में मनरेगा योजना के तहत एक सिंचाई तालाब निर्माण स्वीकृत प्लॉट के बदले दूसरे प्लॉट पर किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सिंचाई तालाब निर्माण कार्य के लाभुक जयप्रकाश यादव ने बीडीओ से लिखित शिकायत कर मामले की जांच कराने की मांग की है. लाभुक श्री यादव ने बताया कि वर्ष 2012-13 में कुसुमघाटा गांव के जयप्रकाश यादव के नाम पर प्लॉट 346 में जालाब निर्माण का काम स्वीकृत हुआ है. पर पंचायत के रोजगार सेवक व बिचौलिया द्वारा दूसरी जगह पर तालाब निर्माण का क ाम कराया जा रहा है. इसका पता तब लगा जब मनरेगा के रोजगार सेवक ने कार्यस्थल पर सूचना बोर्ड लगाया गया. इसके पहले लाभुक को पता नहीं चला था. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह ने बताया कि जयप्रकाश यादव के नाम स्वीकृत मनरेगा योजना वर्ष 2012-13 क ी है. इस संबंध में शिकायत मिली है. मामले की मनरेगा के बीपीओ से जांच कराकर दोषी पाये गये व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी. ———————