जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए जमा किये 3.50 लाख

दुमका: उपायुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री राहत कोष के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें अबतक लगभग तीन लाख पचास हजार की सहायता राशि विभिन्न नॉडल पदाधिकारियों द्वारा जमा कर ली गई है. उप विकास आयुक्त रामा शंकर प्रसाद ने तीन लाख सात हजार एकतालीस रुपये की सहायता राशि, अपर समाहर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 10:02 PM

दुमका: उपायुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री राहत कोष के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें अबतक लगभग तीन लाख पचास हजार की सहायता राशि विभिन्न नॉडल पदाधिकारियों द्वारा जमा कर ली गई है.

उप विकास आयुक्त रामा शंकर प्रसाद ने तीन लाख सात हजार एकतालीस रुपये की सहायता राशि, अपर समाहर्ता उदय प्रताप ने पंद्रह हजार रुपये, शिकारीपाड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंद्रह हजार एक सौ रुपये, गोपीकांदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आठ हजार तीन सौ पचास रुपये की सहायता राशि जमा की है. प्राइवेट सेक्टर के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को नॉडल ऑफिसर बनाया गया है.

अभी तक किसी भी निजी संस्थान या व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए राशि जमा नहीं की गई है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोर्ट कम्पाउंड, रांची, झारखंड -834001 के एकाउंट नंबर – 11049021058 आइएफएस कोड एसबीआइएन 0000167 में सहायता राशि दान की जा सकती है. मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी गयी सहयोग राशि आयकर की धारा – 80 जी के अंतर्गत शत-प्रतिशत कर मुक्त होगी. मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से कोई भी व्यक्ति या संस्थान सहायता राशि जमा कर सकते हैं. उपायुक्त ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 6 फरवरी तक अपने-अपने कार्यालय से राशि अपर समाहर्ता को उपलब्ध कराएं, ताकि इसे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version