profilePicture

एसएसबी ने लगाया मेडिकल कैंप, 150 मरीजों की हुई जांच

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ासशस्त्र सीमा बल के 45वीं बटालियन द्वारा जन कल्याणकारी योजना के तहत सीधाचातर के मध्य विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को एक मेडिकल कैंप आयोजित की गई़, जिसमें कमांडेंट पीके राय द्वारा ग्रामीणों के बीच 110 मच्छरदानी, 43 रेडियो छात्र छात्राओं व युवकों के बीच बॉलीबॉल व नेट, फुटबॉल आदि खेल सामग्री का वितरण किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ासशस्त्र सीमा बल के 45वीं बटालियन द्वारा जन कल्याणकारी योजना के तहत सीधाचातर के मध्य विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को एक मेडिकल कैंप आयोजित की गई़, जिसमें कमांडेंट पीके राय द्वारा ग्रामीणों के बीच 110 मच्छरदानी, 43 रेडियो छात्र छात्राओं व युवकों के बीच बॉलीबॉल व नेट, फुटबॉल आदि खेल सामग्री का वितरण किया गया. अवसर पर 150 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच डॉ संजीत कुमार ने की़ कैंप में सर्दी, जुकाम, खांसी से लेकर टीबी तक के मरीजों को दवाईयां दी गई. कैंप में आये हुए सभी ग्रामीणों को भोजन भी कराया गया. मौके पर पंचायत के मुखिया मिथुसलाक हांसदा, एसएसबी के निरीक्षक सुदेव कर्मकार, एलएस लम्बई, एसआई विनोद कुमार, एफ लंगचर, थाना प्रभारी एसके सुमन उपस्थित थे………………………..फोटो 05 शिकारीड़ा 1,2,3खेल सामाग्री वितरण करते बटालियन के जवान, भोजन का लुत्फ उठाते लोग एवं महिलाओं को चेकअप के बाद दवाई देते डाक्टर ………………………………………….

Next Article

Exit mobile version