25 लाभुकों पर हुई प्राथमिकी
गोपीकांदर . प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा ने विभिन्न गांवों में 2005-06 में ही दीन दयाल आवास के लिए अग्रिम राशि लेने वाले वैसे लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनलोगों ने अब तक आवास पूर्ण नहीं कराने व सरकारी राशि का गबन करने का आरोप है. समरु देहरी, सुकुरमुनी महारानी, बुधन गृही, मंगला गृही, […]
गोपीकांदर . प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा ने विभिन्न गांवों में 2005-06 में ही दीन दयाल आवास के लिए अग्रिम राशि लेने वाले वैसे लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनलोगों ने अब तक आवास पूर्ण नहीं कराने व सरकारी राशि का गबन करने का आरोप है. समरु देहरी, सुकुरमुनी महारानी, बुधन गृही, मंगला गृही, सोनाय गृही, रामू सिंह, देवा गृही, फूलमुनी महारानी, छोटी फूलमुनी महारानी, छोटा सिंगराय गृही, जगन गृही, चकाई देहरी, राजू देहरी, सिंगाई गृही, बड़ा भादू देहरी, लखी महारानी एवं पार्वती देवी हैं.