कर्मचारी व सहिया पर लगाया जुर्माना
दुमका : उपायुक्त हर्ष मंगला ने प्रभात खबर में ‘बर्थ की जगह दे दिया डेथ सर्टिफिकेट’ शीर्षक से प्रकाशित खबर पर कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन डॉ सुरेश कुमार को जन्म व मृत्यु पंजीकरण करने वाले कर्मचारी मनोज साह के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित करने तथा सहिया रुखसाना खातून को स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया […]
दुमका : उपायुक्त हर्ष मंगला ने प्रभात खबर में ‘बर्थ की जगह दे दिया डेथ सर्टिफिकेट’ शीर्षक से प्रकाशित खबर पर कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन डॉ सुरेश कुमार को जन्म व मृत्यु पंजीकरण करने वाले कर्मचारी मनोज साह के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित करने तथा सहिया रुखसाना खातून को स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया है.
डीसी ने शुक्रवार को उक्त बच्ची कंचन की मां अंजली देवी को दुमका बुलवाया था. वहीं मामले में सिविल सर्जन डॉ सुरेश कुमार, कर्मचारी मनोज कुमार तथा सहिया रुखसाना खातून को भी बुलाया गया था. डीसी के निर्देश पर कर्मचारी मनोज साह एवं सहिया रुखसाना खातून से पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूलते हुए बच्ची की मां को भुगतान किया गया. वहीं 24 घंटे के अंदर प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये. डीसी ने सहिया पर उक्त प्रमाण पत्र के लिए राशि वसूलने की शिकायत को भी गंभीरता से लिया तथा कड़ी फटकार लगायी.