प्रतिनिधि, दुमकासिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को विभाग के तमाम कर्मियों के साथ बैठक की तथा सत्र के नियमितिकरण, छात्रों की समस्याओं के निराकरण, ससमय परीक्षाफल के प्रकाशन तथा त्रुटिरहित कार्य निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. परीक्षा नियंत्रक डॉ सिन्हा ने कहा कि सभी कर्मचारी संवेदनशील होकर अपने-अपने दायित्वों को पूरा करें, ताकि विश्वविद्यालय में एक सुदृढ़ व्यवस्था कायम हो सके. सहायक कुलसचिव राजकुमार झा ने कहा कि परीक्षा से संबंधित कार्य किसी भी विश्वविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण होता है और इससे सीधा-सीधा सत्र प्रभावित होता है. तय समय पर परीक्षाएं हो, इसके लिए समय पर कार्य पूर्ण हो. कहा : किसी भी कर्मी को विवि व विभाग से संबंधी समस्या महसूस हो, तो वे सीधे वरीय पदाधिकारी से बात करें, ताकि उसे दूर किया जा सके. मौके पर अशोक कुमार जायसवाल, चंचल कुमार साह, सौम्य विश्वास, मिथिलेश कुमार, धर्मवीर कुमार, प्रगति कुमार विमल, प्रमोद नाथ, शिवलाल मुर्मू, केशरी अमरेंद्र मिश्रा, दशरथ पांडेय, उदय प्रसाद, भूदेव मरीक, मनोज रवानी, विरेंद्र कुमार साह, हाकिम सोरेन, भैरव सोरेन, शरत चंद्र सोरेन आदि उपस्थित थे……………………………..फ ोटो8 दुमका-दुमका 30परीक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मौजूद कर्मी.
कैम्पस-1// छात्रों की समस्याओं के निराकरण में संवेदनशीलता दिखाये कर्मचारी
प्रतिनिधि, दुमकासिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को विभाग के तमाम कर्मियों के साथ बैठक की तथा सत्र के नियमितिकरण, छात्रों की समस्याओं के निराकरण, ससमय परीक्षाफल के प्रकाशन तथा त्रुटिरहित कार्य निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. परीक्षा नियंत्रक डॉ सिन्हा ने कहा कि सभी कर्मचारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement