profilePicture

स्थापना दिवस की तैयारी कर रहा मेलर समाज

दलाही . मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा का 10 वां स्थापना दिवस 14 फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में मनाया जायेगा़ इसकी तैयारी को लेकर लेकर मसलिया प्रखंड के डिगूवाडीह गांव में शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष बुधन राय मेलर के अध्यक्षता मेंे बैठक की गयी, जिसमें स्थापना दिवस में अधिक से अधिक लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 8:03 PM

दलाही . मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा का 10 वां स्थापना दिवस 14 फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में मनाया जायेगा़ इसकी तैयारी को लेकर लेकर मसलिया प्रखंड के डिगूवाडीह गांव में शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष बुधन राय मेलर के अध्यक्षता मेंे बैठक की गयी, जिसमें स्थापना दिवस में अधिक से अधिक लोगों को पहंुचने की अपील की गयी़ साथ ही संगठनात्मक बिंदुओं पर भी चरचा हुई़ श्री राय मेलर ने सक्रिय कार्यकर्ताओं को झंडा लगाने, दीवाल लेखन कर प्रचार प्रसार करने को कहा गया़ मौके पर त्रिभुवन राय मेलर, दुलाल राय, कामदेव सिंह, हीरामुनी देवी, श्यामसुन्दर राय, अमला देवी, अरुण देवी, वानेश्वर राय आदि मौजूद थे़भाजपा कार्यकर्ता का निधनदलाही . मसलिया अंचल के सिदपहाड़ी गांव के भाजपा नेता 58 वर्षीय सहमुल अंसारी का निधन शुक्रवार को हो गया़ वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे़ उनके निधन से सिदपहाड़ी गांव में शोक का माहौल है़ वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये़ मसलिया भाजपा ईकाई ने उनके निधन पर शोक जताया है.

Next Article

Exit mobile version