लावरिश मोटरसाइकिल बरामद
जामा . जामा थाना के जामताड़ा पथ में ग्राम कोल्हुवा के पास सड़क किनारे झाड़ी से एक काले रंग का हीरो सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल गुप्त सूचना के आधार पर बरामद की गयी है. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 10 एक्स-3804 व इंजन नंबर एमबीएलएचए 11 ई आरए 9 जे 02754 है. विगत चार दिनों में चिकनियां […]
जामा . जामा थाना के जामताड़ा पथ में ग्राम कोल्हुवा के पास सड़क किनारे झाड़ी से एक काले रंग का हीरो सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल गुप्त सूचना के आधार पर बरामद की गयी है. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 10 एक्स-3804 व इंजन नंबर एमबीएलएचए 11 ई आरए 9 जे 02754 है. विगत चार दिनों में चिकनियां से चोरी किये गये मोटरसाइकिल के बरामद होने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. समाचार लिखे जाने तक थाने में मोटरसाइकिल के मालिक का पता नहीं चला है.