भाजपा को अपने सहयोगी पर विश्वास नहीं: सुखदेव

दुमका. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को अपने सहयोगियों पर ही विश्वास नहीं है. इसलिए वह दूसरे दल के विधायकों पर डोरे डालने का हथकंडा अपना रही है. दुमका में संताल परगना स्तरीय संगठनात्मक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार संशय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 11:03 PM

दुमका. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को अपने सहयोगियों पर ही विश्वास नहीं है. इसलिए वह दूसरे दल के विधायकों पर डोरे डालने का हथकंडा अपना रही है. दुमका में संताल परगना स्तरीय संगठनात्मक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार संशय की स्थिति में है तथा कॉरपोरेट घरानों से घिरी हुई है. अब तक कैबिनेट का विस्तार न कर वह संविधान का भी उल्लंघन कर रही है. उसकी नजर खनिजों पर है. इसलिए वह अपने मन मुताबिक विभाग चाहती है, ताकि खनिजों का लाभ वह कॉरपोरेट घरानों को दिला सके. श्री भगत ने कहा कि जो दल अपने सहयोगी का विश्वास नहीं हासिल कर पा रही, वह जनता का विश्वास कैसे जीतेगी. आजू पूरे राज्य में विधि व्यवस्था चौपट है. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाया जा रहा है. रोजगार नीति नहीं बनायी गयी है. विपक्ष इन मुद्दों को लेकर एक मंच पर आ रहा है. यह लोकतंत्र के लिए भी अच्छा है. एक सवाल के जवाब में श्री भगत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का अकेले लड़ना नुकसानदायक नहीं रहा. संताल परगना में तीन विधायक चुनकर आये हैं. आनेवाले समय में कांग्रेस विचारधारा को हम जन-जन तक ले जाने की योजना पर चलेंगे. इसके लिए गांव-गांव, पांव-पांव पदयात्रा अभियान शुरू की जायेगी. उन्होंने इस अटकल को भी नकार दिया कि उनके कोई विधायक भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version