क्राईम// मजदूर को बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार
कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकामुफस्सिल थाना पुलिस ने काठीकुंड थाना क्षेत्र के लखनपुर के मो मुस्ताक अंसारी को थाना कांड संख्या 21/14 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालपहाड़ी की संतोषिणी हेंब्रम ने मुफस्सिल थाना में 29 फरवरी 2014 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में उसने मो मुस्ताक पर आरोप लगाया है कि मई […]
कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकामुफस्सिल थाना पुलिस ने काठीकुंड थाना क्षेत्र के लखनपुर के मो मुस्ताक अंसारी को थाना कांड संख्या 21/14 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालपहाड़ी की संतोषिणी हेंब्रम ने मुफस्सिल थाना में 29 फरवरी 2014 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में उसने मो मुस्ताक पर आरोप लगाया है कि मई 2013 में उसके पति को कश्मीर में 25 हजार रुपये मजदूरी के क्रम में मिलने की बात कहकर अपने मोटरसाइकिल में बैठाकर ले गया, जिसके बाद उसके पति का कहीं कोई पता नहीं चला. इस मामले को लेकर 18 फरवरी को 2014 को एसपी, डीआइजी एवं उपायुक्त को आवेदन देकर मजदूरी कराने का झांसा देकर बेच दिये जाने का आरोप लगाया था.