अवैध वसूली के मामलों को सख्ती से निबटायें पुलिस

दुमका : पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने दुमका के एसपी अनूप टी मैथ्यू को निर्देश दिया है कि दुमका जिले की पुलिस अवैध वसूली के मामलों को सख्ती से निबटे तथा उसमें प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करें. डीजीपी आपके द्वार कार्यक्रम में व्यवसायियों द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा की गयी शिकायत पर उन्होंने जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 7:36 AM
दुमका : पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने दुमका के एसपी अनूप टी मैथ्यू को निर्देश दिया है कि दुमका जिले की पुलिस अवैध वसूली के मामलों को सख्ती से निबटे तथा उसमें प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करें. डीजीपी आपके द्वार कार्यक्रम में व्यवसायियों द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा की गयी शिकायत पर उन्होंने जिले के एसपी को यह निर्देश दिया.
एसपी को डीजीपी ने निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन से शहर की दूरी अधिक है और यदि वहां जीआरपी थाना नहीं है, तो उस इलाके में पुलिस गश्त बढ़ायी जाय, ताकि रास्ते में किसी यात्राी से लूटपाट या छिनतई की घटना न हो. उन्होंने कहा कि राजनीतिक या फिर किसी उद्देश्य से जबरन हो रही वसूली पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था और बेहतर करने पर जोर दिया तथा गश्ती के लिए आवश्यक वाहन उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया.
उन्होंने रेलवे स्टेशन समीप आउटपोस्ट की संभावना को लेकर भी एसपी को दिशा-निर्देश दिया. इससे पूर्व चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से अध्यक्ष मो शरीफ ने रेलवे स्टेशन के आसपास पुलिस गश्ती बढ़ाने तथा नगर थाना में महिला पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की मांग रखी, जबकि सचिव मनोज कुमार घोष ने ट्रैफिक की व्यवस्था को और बेहतर बनाने, बैंक एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों में सीसीटीवी लगावाकर अपराध नियंत्रित कराने, टाइगर मोबाइल दस्ते को और सक्रिय करने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने महिला थाना में महिला सब इंस्पेक्टर के पदस्थापन का भी सुझाव दिया. चैंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार सियाराम घीड़िया ने बाजार समिति, राजनीतिक चंदे तथा बीच सड़क में आये दिन होने वाली जबर चंदा वसूली और अवैध उगाही को बंद कराने की मांग की.
इससे संबंधित मामलों में एसपी ने थानेदारों को कड़े आदेश देने तथा विशेष निगरानी रखने का आश्वासन दिया. मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रिया दूबे, डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं पीतांबर सिंह खेरवार, नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version