पेंशनरों की मासिक बैठक कल
दुमका. झारखंड राज्य पेंशनर समाज की मासिक बैठक 14 फरवरी को पेंशनर भवन में आयोजित की जायेगी. इस आशय की जानकारी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनधारियों एवं पारिवारिक पेंशनधारियों को पुनरीक्षित दर पर बैंड एवं ग्रेड पे पेंशन कोषागार पदाधिकारी द्वारा नहीं दिये जाने को […]
दुमका. झारखंड राज्य पेंशनर समाज की मासिक बैठक 14 फरवरी को पेंशनर भवन में आयोजित की जायेगी. इस आशय की जानकारी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनधारियों एवं पारिवारिक पेंशनधारियों को पुनरीक्षित दर पर बैंड एवं ग्रेड पे पेंशन कोषागार पदाधिकारी द्वारा नहीं दिये जाने को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. साथ ही इसके लिए राणनीति भी तय की जायेगी. श्री ठाकुर ने इस बैठक में 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनधारियों, प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष तथा सदस्यों को उपस्थित होने का आह्वान किया है. 50 रोगियों की हुई जांचगोपीकांदर. प्रखंड के छत्तरचुआ गांव में नेशनल मोबाइल यूनिट की ओर से जांच शिविर लगाया गया. चिकित्सक यूपी सिंह ने बताया कि जांच में अधिकतर बुखार, सर्दी, खांसी, कमजोरी और दस्त के रोगी पाये गये. शिविर में कुल 50 रोगियों ने अपना इलाज करवाया. मौके पर बैद्यनाथ पाल, फ्रोमोसिस्ट हेमंत कुमार, एएनएम अमिता कुमारी, शैलु कुमारी आदि मौजूद थे.