बीपीएल लाभुकों को मिला रिक्शा
प्रतिनिधि, दुमका स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत नगर पर्षद की ओर से बीपीएल परिवार के बीच गुरुवार को रिक्शा का वितरण किया गया. विभिन्न वार्डों के लाभुकों के बीच रिक्शा का वितरण नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित के हाथों किया गया. मौके पर वार्ड पार्षद नरेंद्र साह, सीओ ज्योति कुमारी व बड़ी संख्या […]
प्रतिनिधि, दुमका स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत नगर पर्षद की ओर से बीपीएल परिवार के बीच गुरुवार को रिक्शा का वितरण किया गया. विभिन्न वार्डों के लाभुकों के बीच रिक्शा का वितरण नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित के हाथों किया गया. मौके पर वार्ड पार्षद नरेंद्र साह, सीओ ज्योति कुमारी व बड़ी संख्या में लाभुक मौजूद थे. ये हुए लाभांवित बीपीएल लाभुकों में रिक्शा पाने वालों में बबलू यादव, कार्तिक दास, फुचन दास, रिंकू तुरी, नारू तुरी, गणहरी कापरी, गोपाल ततवा, बाबन राम, चंदू खैरा, बासकी राय, राजेंद्र मंडल, भुतु खैरा, बबलू खैरा, सावना राय, भगना तुरी, कन्हैया कुमार, राजेश तुरी, मो इसराफिल, काशीनाथ मंडल, अजय चालक, अगनु दास, बादल मुसहर, प्रदीप साह व सिंहेश्वर शामिल हैं. ………………….फोटो12 दुमका – 20लाभुकों के बीच रिक्शा का वितरण करती नप अध्यक्षा अमिता रक्षित…………….