भाजपा का दुमका बंद आज

शहर में दिनदहाड़े युवक की हत्या का विरोध दुमका : भारतीय जनता पार्टी ने दिनदहाड़े शहर में युवक की हत्या के विरोध में मंगलवार को दुमका बंद का आह्वान किया है. भाजपा नेता निवास मंडल ने कहा कि पार्टी ने घटना के विरोध में बाजार बंद रखने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2013 1:32 AM

शहर में दिनदहाड़े युवक की हत्या का विरोध

दुमका : भारतीय जनता पार्टी ने दिनदहाड़े शहर में युवक की हत्या के विरोध में मंगलवार को दुमका बंद का आह्वान किया है. भाजपा नेता निवास मंडल ने कहा कि पार्टी ने घटना के विरोध में बाजार बंद रखने का आह्वान किया है.

उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार नाम की चीज नहीं रह गयी है. राज्य में अपराधियोंउग्रवादियों का बोलबाला है.

सिउड़ी ले जाने के क्रम में मौत

सदर अस्पताल में गोलू को लगी गोली नहीं निकाली जा सकी थी. वह दर्द से तड़प रहा था. एंबुलेंस से उसे सिउड़ी ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. रात के सवा आठ बजे के करीब उसकी लाश जब सदर अस्पताल पहुंची, तो टीन बाजार, श्रीरामपाड़ा सहित शहर के सैंकड़ों लोग अस्पताल में जुट गये थे.

हैलमेट पहने थे हमलावर

मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावर जब रोशन के घर पहुंचे थे, तब वे हैलमेट पहने हुए थे. हमलावर ने संजय वर्मा के घर पहुंचने से पहले एक दुकान से संजय वर्मा के घर का पता पूछा था. संजय वर्मा के घर पहुंचने पर संजय की पत्नी से पहले उन्होंने वर्मा ज्वेलर्स का पता पूछा. बाद में रोशन को उन्होंने रास्ता बताने को कहा.

घटनास्थल पहुंचे एसपीडीएसपी

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक निर्मल कुमार मिश्र पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव भी घटनास्थल पहुंचे. चौक के आसपास घटना के वक्त मौजूद लोगों से जानकारी प्राप्त की. इससे पूर्व डीएसपी, पुलिस इंस्पेक्टर इकुड डुंगडुंग नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version