निकाला जुलूस, किया रोषपूर्ण प्रदर्शन
प्रदर्शन : झारखंड आदिम जनजाति शिक्षित संघ का 20वां वार्षिक अधिवेशन संताल परगना प्रमंडल का नाम पहाड़िया अरण्यांचल करने की उठायी मांग आयुक्त कार्यालय में सौंपा ज्ञापन कैबिनेट में लिए गये निर्णय के अनुरूप गठित हो पहाड़िया बटालियन दुमका : रखंड आदिम जनजाति शिक्षित संघ ने संताल परगना प्रमंडल का नाम पहाड़िया अरण्यांचल करने की […]
प्रदर्शन : झारखंड आदिम जनजाति शिक्षित संघ का 20वां वार्षिक अधिवेशन
संताल परगना प्रमंडल का नाम पहाड़िया अरण्यांचल करने की उठायी मांग
आयुक्त कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
कैबिनेट में लिए गये निर्णय के अनुरूप गठित हो पहाड़िया बटालियन
दुमका : रखंड आदिम जनजाति शिक्षित संघ ने संताल परगना प्रमंडल का नाम पहाड़िया अरण्यांचल करने की मांग उठायी है. दुमका के इंडोर स्टेडियम में 20वें वार्षिक अधिवेशन के बाद संघ के बैनर तले हजारों पहाड़िया महिला पुरुषों एवं युवाओं ने पूरे नगर में प्रदर्शन किया तथा इस मांग को लेकर नारेबाजी भी की.
प्रमंडलीय अध्यक्ष दामोदर गृही के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में पहाड़िया आयुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां तय कार्यक्रम के अनुरूप ज्ञापन सौंपा गया. इससे पूर्व राज्य उपाध्यक्ष वसंत सिंह पहाड़िया, मनोज सिंह पहाड़िया, नवल किशोर सिंह कन्हाई देहरी व विवेक मालतो ने पहाड़ियाओं की उपेक्षा के लिए अब तक सरकार व कल्याण विभाग के उदासीन रवैये को लेकर नाराजगी जतायी.
वक्ताओं ने कहा कि सरकार पहाड़िया कल्याण के नाम पर घोषणाएं तो करती है, पर उसे जमीन पर उतारा नहीं जाता. आठवीं पास पहाड़ियाओं को सीधी बहाली तथा पहाड़िया बटालियन का गठन का निर्णय लिए कई साल गुजर गये, लेकिन अब तक इन घोषणाओं को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका.