स्वास्थ्य कर्मी बैठे धरने पर

रानीश्वर मारपीट प्रकरण : सीएचसी में अनिश्चितकाल के लिए कामकाज ठप दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रानीश्वर : मुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार से स्वास्थ्यकर्मियों ने कामकाज अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दिया़ स्वास्थ्यकर्मियों ने झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सीएचसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 9:52 AM
रानीश्वर मारपीट प्रकरण : सीएचसी में अनिश्चितकाल के लिए कामकाज ठप
दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े
रानीश्वर : मुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार से स्वास्थ्यकर्मियों ने कामकाज अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दिया़ स्वास्थ्यकर्मियों ने झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सीएचसी के सामने धरने पर बैठ गय़े आंदोलन का नेतृत्व संघ के प्रखंड अध्यक्ष सिमंत दास कर रहे थ़े श्री दास ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा व दोषियों की गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की गयी है.
मांगे पूरी नहीं होने तक धरना और आंदोलन जारी रहेगा़ साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्र पर काम काज ठप रहेगा़ श्री दास ने बताया कि बुधवार को सड़क दुर्घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया था़ सीएचसी में स्वास्थ्यकर्मी सीमित संसाधन पर इलाज कर रहे थ़े मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने सरकारी काम में बाधा डाला तथा स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की व महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ गाली-गलौज भी किया़ जिसके विरोध में संघ के निर्णयानुसार आज से सभी स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं.
धरने पर नियमित कर्मचारी व अनुबंधकर्मी भी बैठे हैं. उधर स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा सभी प्रकार का कामकाज ठप कर दिये जाने से सीएचसी का आउटडोर, इमरजेंसी, लेवर रूम, कुपोषण केंद्र आदि बंद हो गया है़ साथ ही प्रखंड के तीन पीएचसी व 25 प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का काम काज ठप हो गया है़
धरने पर संघ के जिला संयुक्त सचिव मेहबूब मिंया, प्रखंड सचिव जगतनारायण मिस्त्री, अध्यक्ष सिमंत दास, हरिबल्लब प्रसाद सिंह, आरती चक्रवर्ती, मीना कुमारी, विश्वजीत गोराई, दीप्ता देवनाथ, आदि शामिल थ़े

Next Article

Exit mobile version