बुनियाद एक संकल्प के जरिये शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की पहल

प्रतिनिधि, रानीश्वरप्राथमिक शिक्षा में ठोस उन्नयन बुनियाद एक संकल्प कार्यक्रम का गुरुवार को रानीश्वर स्टेडियम परिसर में समारोह पूर्वक शुरू हुआ़ कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी सतीश चंद्र सिंकु, जिला शिक्षा उपाधीक्षक मिलन कुमार घोष व सूर्य प्रकाश प्रसाद ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया़ कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक शिक्षा उन्नयन समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 9:03 PM

प्रतिनिधि, रानीश्वरप्राथमिक शिक्षा में ठोस उन्नयन बुनियाद एक संकल्प कार्यक्रम का गुरुवार को रानीश्वर स्टेडियम परिसर में समारोह पूर्वक शुरू हुआ़ कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी सतीश चंद्र सिंकु, जिला शिक्षा उपाधीक्षक मिलन कुमार घोष व सूर्य प्रकाश प्रसाद ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया़ कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक शिक्षा उन्नयन समिति की पहल पर किया गया है़ समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ गोराई ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक शिक्षा की उन्नति के लिए सभी शिक्षकों, पारा शिक्षकों, स्थानीय बुद्धि जीवियों, राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रयास शुरू किया गया है़ यह कार्यक्रम सफल हो जाने से क्षेत्र के खास कर गरीब तबके के बच्चों को लाभ मिलेगा़ कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवियों से मार्गदर्शन भी मांगा गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीइओ श्री सिंकु ने शिक्षकों के द्वारा शुरू किये गये इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभायें.समारोह में बीइइओ विमलकांत झा, हरिदत्त ठाकुर, समिति के सचिव प्रकाश चंद्र दास, शिक्षक नेता राजीव लोचन, राजा मरांडी, खुदीराम मोहली आदि उपस्थित थे़———————–नोट: फोटो कल ही भेजी गयी थी//————————फोटो 12 डीएमके/रानीश्वर 3,4 व 53़ रानीश्वर स्टेडियम में समारोह का उदघाटन करते डीइओ व अन्य4़ समारोह में उपस्थित लोग5़ समारोह में नृत्य प्रस्तुत करते छात्राएं

Next Article

Exit mobile version