ग्राहक सेवा केंद्र का उदघाटन

प्रतिनिधि, नोनीहाटभारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नोनीहाट शाखा से संबंद्ध ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ रामग़ प्रखंड के लतबेरवा पंचायत के ढ़ाडीखसीया गांव में किया गया. केंद्र का उदधाटन आरबीएफआइ मैनेजर बीएन झा एवं नोनीहाट एसबीआइ शाखा प्रंबधक फुलेश्वर झा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. सेवा केंद्र के संचालन के लिए स्वप्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, नोनीहाटभारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नोनीहाट शाखा से संबंद्ध ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ रामग़ प्रखंड के लतबेरवा पंचायत के ढ़ाडीखसीया गांव में किया गया. केंद्र का उदधाटन आरबीएफआइ मैनेजर बीएन झा एवं नोनीहाट एसबीआइ शाखा प्रंबधक फुलेश्वर झा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. सेवा केंद्र के संचालन के लिए स्वप्न कुमार की नियुक्ति की गई है. उदघाटन समारोह में एसएवीइबीसी को-ऑर्डिनेटर शांतनु सरकार, अभय सिंह, मुखिया मारग्रेट मारांडी, ग्राम प्रधान महादेव प्रसाद मांझी, वार्ड सदस्य बोधिया देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे………………..फोटो13 नोनीहाट- 1केंद्र का उदघाटन करते शाखा प्रबंधक व अन्य………………..

Next Article

Exit mobile version