ओके :: सड़क मरम्मत की मांग
दुमका . झारखंड विकास अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष मो जमील अख्तर ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी से जर्जर सड़क की मरम्मत करने की मांग की है. मो अख्तर ने शुक्रवार को इस मांग को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन सौंपा. उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि शहर के वार्ड नंबर 18 गांधी मैदान […]
दुमका . झारखंड विकास अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष मो जमील अख्तर ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी से जर्जर सड़क की मरम्मत करने की मांग की है. मो अख्तर ने शुक्रवार को इस मांग को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन सौंपा. उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि शहर के वार्ड नंबर 18 गांधी मैदान के पीछे वाली सड़क जर्जर है….ब्राह्मण एकता मंच ने की बैठकदुमका . ब्राह्मण एकता मंच की बैठक शुक्रवार को कचहरी परिसर में परमेश्वर झा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सभी सदस्यों व आमजनों से धर्म परिवर्तन नहीं करने की अपील की. बैठक में योगेंद्र मिश्र, कामोद नारायण झा, केवी झा, विभूति भूषण झा, मंटू चंद्र तिवारी, सिहेंश्वर झा आदि उपस्थित थे.