जामताड़ा एसपी ने समय पूर्व किया तबादला, डीआइजी ने रोक लगायी

रांची/दुमका : जामताड़ा के एसपी नागेंद्र चौधरी ने 11 फरवरी को एक इंस्पेक्टर और चार थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है. दुमका रेंज की डीआइजी प्रिया दुबे ने शुक्रवार को इस तबादले को नियम विरुद्ध बताते हुए जामताड़ा के एसपी को आदेश दिया है कि जिन पदाधिकारियों का तबादला किया गया है, उन्हें योगदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 11:18 AM
रांची/दुमका : जामताड़ा के एसपी नागेंद्र चौधरी ने 11 फरवरी को एक इंस्पेक्टर और चार थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है. दुमका रेंज की डीआइजी प्रिया दुबे ने शुक्रवार को इस तबादले को नियम विरुद्ध बताते हुए जामताड़ा के एसपी को आदेश दिया है कि जिन पदाधिकारियों का तबादला किया गया है, उन्हें योगदान करने से रोका जाये.
इसके साथ ही डीआइजी ने जामताड़ा के एसपी से 24 घंटे के भीतर प्रतिक्रिया मांगी है. जिसमें पूछा गया है कि समय पूर्व क्यों तबादला किया गया और तबादला करने से पहले डीआइजी से अनुमति क्यों नहीं ली गयी?
जानकारी के मुताबिक जामताड़ा एसपी ने जामताड़ा अंचल इंस्पेक्टर अमरनाथ ठाकुर को हटा कर वाल्मीकि सिंह को पदस्थापित किया. इसके अलावा हरिप्रसाद शाह को बागडेहरी, अजित कुमार सिंह को नाला, केडी झा को कुंडहित और उत्तम तिवारी को नारायणपुर थाना का प्रभारी बनाया. इसकी जानकारी मिलने के बाद डीआइजी ने एसपी से पूछा है कि थाना प्रभारियों के तबादले के लिए दो वर्ष का कार्यकाल तय है.
इससे पहले तबादला तभी किया जा सकता है जब संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए अदालत का आदेश हो या वह किसी कारणवश काम करने में असमर्थ हों. ये दोनों परिस्थितियां न हों और तबादला करना जरूरी हो तो तबादला करने से पहले संबंधित डीआइजी से अनुमति लेनी है. लेकिन एसपी के स्तर से अनुमति नहीं ली गयी.

Next Article

Exit mobile version