28 को कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

प्रतिनिधि, दुमकाजिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने की. बैठक मेंे सदस्यता अभियान व आंदोलन की रणनीति पर विस्तृत से चर्चा की गयी. श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस 28 फरवरी को पेट्रोल व डीजल के दाम में गिरावट के बावजूद बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, दुमकाजिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने की. बैठक मेंे सदस्यता अभियान व आंदोलन की रणनीति पर विस्तृत से चर्चा की गयी. श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस 28 फरवरी को पेट्रोल व डीजल के दाम में गिरावट के बावजूद बस किराये में गिरावट नहीं होने एवं शिकारीपाड़ा खदानांे के बंद रहने के विरोध में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. श्री सिंह ने कहा कि 10 मार्च को जिले के सभी प्रखंडों में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा और पार्टी को मजबूती प्रदान करने लिए सभी प्रखंडों में संगठनात्मक मजबूती के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. मौके पर महासचिव महेश राम चंद्रवंशी, डॉ सुशील मरांडी, राजा मरांडी, अमिता रक्षित, अरबी खातून, सीताराम मंडल, कुदन पत्रलेख, भगवान भगत, अरविंद कु मार आदि उपस्थित थे……………………………………फोटो14 दुमका-30 कांग्रेस की बैठक में मौजूद सदस्य

Next Article

Exit mobile version