सदस्यता अभियान को लेकर हुई बैठक

शिकारीपाड़ा . भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान के लिए प्रखंड अध्यक्ष श्याम मरांडी की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें प्रखंड के प्रति बूथ से 100 कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर अनुपम साहा, सुकुमार मंडल, सुकुल मुर्मू, रघुनाथ मिश्रा, लशकरी मियां, चंद्रशेखर सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, गुल मोहम्मद मिया, जेठा मुर्मू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 11:03 PM

शिकारीपाड़ा . भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान के लिए प्रखंड अध्यक्ष श्याम मरांडी की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें प्रखंड के प्रति बूथ से 100 कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर अनुपम साहा, सुकुमार मंडल, सुकुल मुर्मू, रघुनाथ मिश्रा, लशकरी मियां, चंद्रशेखर सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, गुल मोहम्मद मिया, जेठा मुर्मू, मोहन प्रसाद साह आदि मौजूद थे. …………………24 प्रहर अखंड नाम यज्ञ की तैयारी को लेकर हुई बैठकशिकारीपाड़ा . प्रखंड के राजबांध में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले 24 प्रहर की अखंड नाम यज्ञ व लीला कीर्तन की तैयारी को लेकर महंत माणिक चंद्र बाबाजी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में साधन कुमार हाजरा ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक अखंड नामयज्ञ लीला कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सिउड़ी के कीर्तनियां रूपा घोष, वनमाली धीवर, नित्यानंद दत्त, व करुणामयी मुखर्जी के नेतृत्व में अलग-अलग लीला कीर्तन का गायन होगा. इसके बाद खिचड़ी महाभोग के रूप में वितरित की जायेगी. बैठक में अजित मंडल, भवतारण गोस्वामी, राजीव लोचन साव, शंकर गोस्वामी, सुशील मंडल, नीलकंठ धीवर, लखन पाल, सुकुमार मंडल आदि उपस्थित थे. ……………….अज्ञात बीमारी से मर रहे मुर्गेरामगढ़ . प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र से अज्ञात बीमारी से मुरगा व मुरगी की जाने जा रही है. झामुमो नेता पटवारी सोरेन ने बताया कि कुशमाहा, नौखेता, धोबा, बड़ीरणबहियार आदि गांवों में अज्ञात बीमारी से मुर्गा-मुरर्गियों की जाने जा रही है. इस बीमारी के कारण पहले इनके माथे का फूल काला हो जाता है और बाद में मुर्गा गिरकर मर जाता है. नेता श्री सोरेन ने पशु चिकित्सा प्रभारी से इस ओर पहल किये जाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version