पल्स पोलियो दिवस को लेकर मिला प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, सरैयाहाट22 से 24 फरवरी तक चलने वाले पोलियो दिवस के सफल संचालन को लेकर शनिवार को पल्स पोलियो उन्मूलन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने किया. जिसमें मुख्य रूप से डब्लूएचओ की जिला मॉनीटर रंजू कुमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 11:03 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाट22 से 24 फरवरी तक चलने वाले पोलियो दिवस के सफल संचालन को लेकर शनिवार को पल्स पोलियो उन्मूलन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने किया. जिसमें मुख्य रूप से डब्लूएचओ की जिला मॉनीटर रंजू कुमारी उपस्थित थी. इस प्रशिक्षण में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाने को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही हिदायत दी गयी कि इससे कोई वंचित ना रहे. प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों को बताया गया कि 22 फरवरी को बूथ पर पोलियो पिलायी जायेगी. इसके बाद 23 व 24 को डोर-टू-डोर अभियान के तहत छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाऐगी. पल्स पोलियो अभियान के सफल-संचालन को लेकर प्रखंड के 11 सब डीपो होल्डर, 29 पर्यवेक्षक व पोलियो कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गयी है. मौके पर शैलेश कुमार, उपेन्द्र सिंह, नुनलाल हेंब्रम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे……………………….फोटो14 सरैयाहाट-1,2प्रशिक्षण देते पदाधिकारी व उपस्थित प्रतिभागी.

Next Article

Exit mobile version