पेज-3// लीड// तीन दिवसीय एडवेंचर्स स्पोर्ट्स शुरू

उपायुक्त हर्ष मंगला ने की विधिवत शुरुआतसंवाददाता, दुमकाझारखंड सरकार के कला-संस्कृति, खेल एवं युवा कार्य विभाग के सहयोग से उपराजधानी दुमका में नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के द्वारा तीन दिवसीय एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया. रविवार को इसका विधिवत उद्घाटन हवाई अड्डा में उपायुक्त हर्ष मंगला ने किया. अवसर पर उनकी पत्नी रुचिका मंगला, जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 10:04 PM

उपायुक्त हर्ष मंगला ने की विधिवत शुरुआतसंवाददाता, दुमकाझारखंड सरकार के कला-संस्कृति, खेल एवं युवा कार्य विभाग के सहयोग से उपराजधानी दुमका में नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के द्वारा तीन दिवसीय एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया. रविवार को इसका विधिवत उद्घाटन हवाई अड्डा में उपायुक्त हर्ष मंगला ने किया. अवसर पर उनकी पत्नी रुचिका मंगला, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर, सामान्य शाखा के प्रभारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी संदीप दुबे, नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के निदेशक गुरमीत सिंह, पारा सेलिंग के इंस्ट्रक्टर अजीत सिंह, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे, एथलेटिक्स एसोसियेशन के वरुण कुमार, सुमिता सिंह आदि मौजूद थे.———————–रोजगार का भी बन सकता है विकल्पडीसी हर्ष मंगला ने कहा कि यह क्षेत्र एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के लिए अनुकूल है. पहाड़-पानी यहां उपलब्ध है. ऐसे आयोजन का मकसद मनोरंजन पाना तो है ही साथ ही लोगों के लिए यह संदेश भी है कि लोग इसे करियर भी बना सकते हैं.————————डीसी ने खुद भी भरी उड़ानडीसी हर्ष मंगला और उनकी पत्नी रुचिका मंगला ने भी पैरासीलिंग की. निदेशक गुरमीत सिंह ने बताया कि सृष्टि में रॉक क्लाइम्बिंग तथा मसानजोर के रिजरवायर में वाटर स्पोर्ट्स के तहत वाटर सर्फिंग, काईिकंग तथा स्कूटिंग जैसें एडवेंचर्स स्पोर्ट आयोजित होंगे.——————-फोटो15 दुमका 9 एवं 10संबोधित करते डीसी. साथ में उनकी पत्नी रुचिका मंगला, डीपीआरओ प्रभात शंकर एवं अन्य तथा पैरासिलिंग करते डीसी हर्ष मंगला.

Next Article

Exit mobile version