विद्यालय को नहीं सौंपा गया नया भवन

प्रतिनिधि, मसलियाप्रखंड के खुट्टोजोड़ी पंचायत के पिंडारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय का भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी विद्यालय को नहीं सौंपा गया है. जबकि पिंडारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवन निर्माण कार्य चार माह पहले ही पूरा हो गया है. यह योजना राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत लगभग 72 लाख रुपये की लागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 1:03 PM

प्रतिनिधि, मसलियाप्रखंड के खुट्टोजोड़ी पंचायत के पिंडारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय का भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी विद्यालय को नहीं सौंपा गया है. जबकि पिंडारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवन निर्माण कार्य चार माह पहले ही पूरा हो गया है. यह योजना राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत लगभग 72 लाख रुपये की लागत पर विभागीय ठेकेदारों द्वारा बनाया गया है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंडारी के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव अर्जुन कुमार पंडित ने बताया कि नवनिर्मित भवन स्कू ल को हेंड ओवर हो जाता तो स्कूल के विद्यार्थियों के अलावे शिक्षकों को भी सुविधा हो जाती. स्कूल भवन हेंड ओवर के लिए कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत क राया गया है. इसके बावजूद इस दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं हुई है. जिस कारण स्कूल में नामांकित 515 विद्यार्थियों को एक साथ बैठाकर पढ़ाया जा रहा है. …………………………………..फोटो-16 डीएमके/मसलियाउत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंडारी का नया भवन बनकर तैयार.

Next Article

Exit mobile version