जिप की सहकारिता स्थायी समिति की हुई बैठक

दुमका: सहकारिता स्थायी समिति की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में सभापति भागवत राउत की अध्यक्षता में हुई. इसमें लैंपस के बकाया ऋण वसूली, जनता के बीच केसीसी खाता खुलवाने, खाद-बीज जून, जुलाई तक उपलब्ध करने पर चर्चा की गई. श्री राउत ने कहा कि जनता से समन्वय बनाकर ऋण की वसूली की जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 1:03 PM

दुमका: सहकारिता स्थायी समिति की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में सभापति भागवत राउत की अध्यक्षता में हुई. इसमें लैंपस के बकाया ऋण वसूली, जनता के बीच केसीसी खाता खुलवाने, खाद-बीज जून, जुलाई तक उपलब्ध करने पर चर्चा की गई.

श्री राउत ने कहा कि जनता से समन्वय बनाकर ऋण की वसूली की जायेगी. उन्होंने समिति की अगली बैठक में सहायक निदेशक सूर्य प्रताप सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव, लैम्पस अध्यक्ष, प्रबंधन समिति के सदस्यों को अनिवार्य रूप से रहने को कहा. इस अवसर पर लैंपस के सुधीर कुमार मंडल, बबलू सोरेन, नसीरुद्दीन, कमल किशोर मांझी, बाबूराम मुर्मू, संतोष कुमार मंडल, रामाक ांत मिश्र, इलियास अहमद खां, लालमोहन मंडल, मनोज कुमार यादव, कन्हाई देहरी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version