जरमुंडी प्रखंड में चापानल लगाने की मांग
दुमका. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंप कर जरमुंडी प्रखंड के उन गांवों में चापानल गड़वाने की मांग की है, जिन स्थानों पर पेयजल का गंभीर संकट पैदा हो गया है. इनमें कालाडुमरिया पंचायत के पिपराडंगाल, कुशमाहा पंचायत के बसबुटिया, शंकरपुर पंचायत के तरण, हथनामा पंचायत के […]
दुमका. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंप कर जरमुंडी प्रखंड के उन गांवों में चापानल गड़वाने की मांग की है, जिन स्थानों पर पेयजल का गंभीर संकट पैदा हो गया है. इनमें कालाडुमरिया पंचायत के पिपराडंगाल, कुशमाहा पंचायत के बसबुटिया, शंकरपुर पंचायत के तरण, हथनामा पंचायत के गिधनी, कुशमाहा-चिकनिया पंचायत के पथरी, झनकपुर पंचायत के लोहीधाबर व नावाडीह तथा शंकरपुर पंचायत के बासमतिटीकर गांव शामिल हैं. इसके अलावा बासमतिटीकर में खराब पड़े 8, शंकरपुर के चार, झगड़ाही के एक, जंगलपुर के तीन, भोड़ाबाद के पंद्रह, रायकिनारी के छब्बीस तथा कालाडुमरिया के एक चापानल की मरम्मती अविलंब करवाने का अनुरोध किया है.